Login

News In Details

मुम्बई । टीवी शो के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 का खिताब रुबीना के नाम हुआ है जबकि राहुल वैध्य रनर अप रहे । बता दे सीजन के आखरी पड़ाव में पांच कॉन्टेन्सटेंट अली गोनी, रुबीना, निकी, राखी सावंत और राहुल वैध्य बचे हुए थे । इनमे से बिग बॉस के द्वारा 14 लाख का ऑफर देने पर सबसे पहले राखी ने बजर बजाते हुए 14 लाख लेकर शो से बाहर हो गई । उसके बाद अली गोनी फिर निकी कम वोटों के आधार पर घर से बेघर हो गए । अंतिम में स्टेज पर सलमान खान के साथ राहुल वैध्य और रुबीना दिललैक पहुँचे जहां रुबीना को सीजन का विजेता घोषित किया गया ।
Writer:zninews(2021-02-21)
Type your comment here....
 

Related News