Login

News In Details

यूपी के मुरादाबाद में एक व्यक्तिगत समारोह में शामिल होने पहुची फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम की एक झलक पाने के लिए यहाँ के लोग खासे बेताब दिखे | अभिनेत्री यामी गौतम पूरे दो घंटे यहाँ देरी से पहुची जिसके बाद घंटों से उनका इंतज़ार कर रहे पत्रकारों ने उनपर देर से आने का कारण पूछकर सवालों की बौछार कर दी | पत्रकारों के तीखे सवाल को देखते हुए उन्होंने बड़ी ख़ूबसूरती से उन्हें डाइवर्ट करते हुए प्रेस कांफेंस में मौजूद सवाल कर रहे एएनआई के रिपोर्टर की मुस्कान को लेकर तारीफ के कसीदे पढने शुरू कर दिए | जहाँ यामी ने कहा कि आपकी मुस्कान वाकई बहुत अच्छी है जब आपकी मुस्कान इतनी अच्छी है तो आपका नाम भी जान लेना जरुरी है | इस तरह रिपोर्टर की मुस्कान की तारीफ को लेकर किये गए कमेंट के बाद सभी की नज़र उस रिपोर्टर पर चली गई |

फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम यहाँ एक व्यक्तिगत समारोह में शामिल होने आई थी जहाँ वह एक प्रतिष्ठान मोहे मान्यवर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुई | इस दौरान उन्होंने स्टेज पर अपने फैन्स के लिए डांस की खास परफॉर्मेंस दी जिसके बाद लोग झूम उठे | बातचीत में उन्होंने कहा की मुरादाबाद मैं पहली बार आई हूँ लेकिन यहाँ के लोगों से जैसा प्यार मिला है उससे बेहद खुश हूँ | करीब दो घन्टे की देरी से यहाँ पहुची यामी गौतम काफी देर से इंतेज़ार कर रहे अपने फैन्स के साथ खास अंदाज़ में पेश आयी | इस दौरान उन्होंने स्टेज से अपने फैन्स के साथ एक सेल्फी को भी अपने मोबाइल में कैद किया |
Writer:zninews(2018-04-30)
Type your comment here....
 

Related News